/हिमालयन पब्लिक स्कूल नेरवा सहित अन्य स्कूलों में आत्मसाक्षात्कार कार्यक्रम आयोजित।

हिमालयन पब्लिक स्कूल नेरवा सहित अन्य स्कूलों में आत्मसाक्षात्कार कार्यक्रम आयोजित।

शिमला (नेरवा) 23 मई
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो/ वर्मा

हिमाचल के नेरवा स्थित हिमालयन पब्लिक स्कूल में सहज योगा प्रचार प्रसार कार्यक्रम के दौरान आज छात्र छात्राओं तथा शिक्षकों को आत्मसाक्षात्कार का अनुभव करवाया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक़ पब्लिक स्कूल नेरवा में स्कूल प्रधानाचार्य दिनेश रांटा ने अपने शिक्षकों के साथ आठवीं से दसवीं तक के बच्चों के साथ सहज योगा द्वारा श्री माता जी निर्मला देवी द्वारा सिखाई गई विधि से आत्मसाक्षात्कार कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

स्कूल के प्रधानाचार्य दिनेश रांटा व शिक्षकों तथा बच्चों ने अपने हाथों पर परम चैतन्य का अनुभव किया।


स्कूल प्रधानाचार्य ने सहज योगा टीम का आभार जताया तथा बताई गई विधि को घरों पर करने की सलाह दी।


इसके अलावा आज नेरवा के आई टी आई तथा राजकीय हाई स्कूल नेरवा के बच्चों को भी आत्मसाक्तकार का अनुभव करवाया गया।