/जय नगर के युवक के कब्जे से दानोघाट में अवैध शराब की बोतले बरामद।

जय नगर के युवक के कब्जे से दानोघाट में अवैध शराब की बोतले बरामद।

सोलन( अर्की ) 27 जून
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा

पुलिस थाना अर्की की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान जय नगर के एक युवक की गाड़ी से दानोघाट में अवैध शराब के बोतले पकड़ने का दावा किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक़ पुलिस थाना अर्की की पुलिस टीम ने गश्त दानोघाट में एक बोलेरो कैम्पर न० एच०पी०-63बी-4674 आई चैकिंग हेतु रोका ,चैकिंग के दौरान उक्त कैम्पर से 21 पेटिया देसी व अंग्रेजी शराब कुल 254 बोतले जिनमें 230 बोतले देसी व 24 बोतले अगेजी शराब बरामद की गई।

इस बात की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राज कुमार चंदेल ने बताया कि बोलेरो कैम्पर का चालक मौके पर कोई भी परमिट व वैध कागजात पुलिस के समक्ष पेश न कर सका,जिस पर पुलिस थाना अर्की में उपरोक्त अभियोग पंजीकृत किया गया।

उन्होंनें बताया कि मामले के अन्वेषण के दौरान मामले में संलिप्त वाहन बोलेरो कैम्पर नम्बर एच०पी०-63B-4674 को जब्त करके कब्जा पुलिस में लिया गया।

आरोपी चालक मनोहर लाल पुत्र श्री कृष्ण लाल निवासी गाव व डाकखाना जयनगर तह० अर्की जिला सोलन हि०प्र० उम्र 37 वर्ष को बी०एन०एस०एस० के प्रावधानों के अनुसार धारा 35 (3) BNSS का नोटिस देकर पाबन्द किया गया।