/सोलन से पिकअप चोरी करने वाले वीरेंद्र कुमार का अन्य चोरियों में भी हाथ।

सोलन से पिकअप चोरी करने वाले वीरेंद्र कुमार का अन्य चोरियों में भी हाथ।

न्यायिक हिरासत में हुआ खुलासा ,पुलिस जांच में जुटी।

सोलन 3 जुलाई,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/वर्मा

सोलन से मोहिंद्र पिकअप चोरी करने के आरोपी विरेन्द्र कुमार उर्फ बाबू पुत्र श्री लेख राम निवासी गांव गौसान डाकखाना व तह० कसौली जिला सोलन हि०प्र० उम्र 24 वर्ष के न्यायिक हिरासत के दौरान पूछताछ में सोलन में हुए कई चोरियों का खुलासा होने का समाचार मिला है ।

इस की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राज कुमार चंदेल ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा मोहिन्द्रा पिकअप की चोरी के अभियोग संख्या 108/2025 में गिरफतार किये गये आरोपी विरेन्द्र कुमार द्वारा ही उक्त गाड़ी को चुराया गया था ,जिसमें गिरफतार आरोपी को दिनांक 02-07-2025 को माननीय न्यायालय में पेश किया गया था जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उन्होंने बताया कि जाच के दौरान यह भी पाया गया कि गिरफ्तार आरोपी पहले भी अपराधिक वारदातों में संलिप्त रहा है जिसके विरुद्ध चोरी के 02 मामले पंजीकृत है जिनमे पुलिस थाना सदर सोलन 01 जिसमे मोहिद्र पिकअप व 01 मामला पुलिस थाना धर्मपुर में पंजीकृत है जिसमे आरोपी ने एक कंप्यूटर, सिलिंडर व नलके आदि चोरी किये थे दर्ज है ।

उन्होंने बताया कि मामले में जाँच जारी है I