/श्रीराम सेना 13 जुलाई को बद्दी में करेगी बड़ा धरना प्रदर्शन – जिंदल

श्रीराम सेना 13 जुलाई को बद्दी में करेगी बड़ा धरना प्रदर्शन – जिंदल

फोरलेन मार्ग निर्माण कार्य में लगी कम्पनी द्वारा काम छोडने के बाद जगी श्री राम सेना ।

नालागढ 4 जुलाई,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा

पिंजौर नालागढ फोरलेन परियोजना में हो रही लगाातार देरी के विरोध में श्री राम सेना भी मैदान में कूद पडी है। याद रहे कि गत दिनो इस ।फोर लेन निर्माण कार्य में लगी कम्पनी ने इस काम को छोडने का एलान कर दिया है । कम्पनी ने आरोप लगाया कि यहां फोरलेने कार्य में प्रशासन द्वारा जमीन अधिग्रहण से ले कर अन्य कार्यो में सहयोग न किए जाने से यह कार्य करना उन के लिए सम्भव नही है जिस कारण वह इस काम को छोडने के लिए विवश हो रहे है ।

मिली जानकारी के मुताबिक पिंजौर से नालागढ़ तक निर्माणाधीन फोरलेन परियोजना में लगातार हो रही देरी के खिलाफ अब सामाजिक संगठन श्रीराम सेना ने मोर्चा खोल दिया है। संगठन ने इस मामले में सामाजिक सरोकार व गंभीरता दिखाते हुए 13 जुलाई को बड़े स्तर पर धरना-प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।

श्रीराम सेना का आरोप है कि यहफोरलेन परियोजना पिछले 10 वर्षों से अधूरी पड़ी है और अब तक इसका आधे से भी कम कार्य ही पूरा हो सका है। तय समय सीमा खत्म होने के बावजूद निर्माण कार्य की रफ्तार बेहद धीमी बनी हुई है, जिससे स्थानीय लोगों, उद्यमियों और ट्रांसपोर्ट ऑपरेटरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। श्रीराम सेना के प्रदेश संयोजक राजेश जिंदल ने कहा कि इस फोरलेन परियोजना में हो रही देरी के लिए विभाग, सरकार और निर्माण कार्य को अंजाम दे रही कंपनी जिम्मेदार हैं।

श्रीराम सेना ने चेतावनी दी है कि यदि 13 जुलाई तक निर्माण कार्य में कोई स्पष्ट प्रगति नहीं होती, तो संगठन बड़े आंदोलन का रूप लेगा और इसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार और संबंधित एजेंसियों की होगी। उन्होंने स्थानीय जनता, ट्रक यूनियनों, उद्योग संगठनों और व्यापारिक संघों से अपील की है कि वे इस आंदोलन में शामिल होकर अपनी आवाज बुलंद करें, ताकि फोरलेन का काम समयबद्ध तरीके से पूरा कराया जा सके। वहीं दूसरी ओर लघु उद्योग संघ ने श्रीराम सेना के इस आंदोलन को समर्थन देकर इस मुहिम में भाग लेने की घोषणा की है।