/नालागढ़ अस्पताल से ए सी चोरी।

नालागढ़ अस्पताल से ए सी चोरी।

चोरों ने मरीजों और चिकित्सकों का भी नहीं किया लिहाज।

नालागढ़ 5 जुलाई,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा।

नालागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किसी न किसी कारण चर्चा में बना रहता है। लोग जन कल्याण के लिए यहां डोनेशन से अपनी अपनी सामर्थ्य के मुताबिक वस्तुओं का दान करते है लेकिन चोरों ने इस केंद्र को भी चोरी करने से नहीं बक्शा।

मिली जानकारी के मुताबिक़ गत दिवस नालागढ़ ओपीडी में लगे एक एसी को चोरी कर लिया गया जिस से यहां बैठने वाले चिकित्सकों को गर्मी के चलते पसीना पसीना होते ही मरीजों को देखने के लिए विवश होना पड़ा।

चोरों ने जीवन देनेवाले चिकित्सकों को भी नहीं बक्शा,जो आमजन में चर्चा का विषय बना है।


इस बारे में हिम नयन न्यूज ने जब खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ कवि राज़ नेगी से बात की तो उन्होंने बताया कि पांच नबर ओपीडी में लगा एसी चोरी हो गया था, जिस से गर्मी के चलते चिकित्सकों को मरीजों का ईलाज करने में परेशानी का सामना करना पड़ा ,लेकिन यहां नए एसी को लगा दिया गया जिस से चिकित्सकों और मरीजों को दिक्कत न हो।


डॉ कवि राज़ नेगी ने बताया कि कैमरे की नजर से बाहर होने के कारण चोरों ने इस एसी को चोरी कर लिया।उन्होंने बताया कि मामले की जांच करवाई जा रही है।

याद रहे कि सरकार द्वारा यहां से होम गार्ड्स हटाने के बाद चोरों के हौंसले बढ़ते ही जा रहे है।