मृत्क महिला की पहचान शलामती पत्नी नाजिर हसन निवासी दोलोआल डाकघर भोगपुर के रुप में हुई ।
नालागढ 5 जुलाई,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा
नालागढ़ के पंजैहरा में सड़कहादसे में एक महिला की मौत होने का समाचार मिला है ।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना नालागढ़ में शिकायतकर्ता शरीफ मोहम्मद निवासी आदुवाल के ब्यान पर एक सड़क दुर्घटना के मामले में संम्बन्धित धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
इस बात की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया किशिकायतकर्ता ने दर्ज कराया कि दिनांक 04.07.2025 को गुलाबपुरा के पास एक स्कूटी चालक के लापरवाही से स्कूटी को मोड़ने के कारण स्कूटी व दो मोटरसाईकलों की आपस में भिड़ंत हो गई।
हादसे के दौरान एक मोटरसाईकल पर एक व्यक्ति व महिला तथा दूसरे मोटरसाईकल पर एक वयक्ति स्वार था ।
इस सड़क हादसे में महिला की मृत्यु हो गई तथा बाकि बचे घायल नालागढ़ अस्पताल में उपचाराधीन हैं। मृत्क महिला की पहचान शलामती पत्नी नाजिर हसन निवासी दोलोआल डाकघर भोगपुर तहसील नालागढ़ जिला सोलन हिमाचल प्रदेश के रुप में हुई है ।
आगामी अनवेषण कार्यवाही जारी है।