/प्रक्रतिक आपदा के चलते मरे लोगो की आत्मा की शांति के लिए नालागढ पैन्शनरज एसोशिएसन का दो मिनट का मौन ।

प्रक्रतिक आपदा के चलते मरे लोगो की आत्मा की शांति के लिए नालागढ पैन्शनरज एसोशिएसन का दो मिनट का मौन ।

मासिक बैठक में उठाए मैडिकल बिल और बकाया के भुगतान के मसले ।

नालागढ 5 जुलाई,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /वर्मा

आज यहां नालागढ लोक निर्माण विभाग रेस्ट हाउस में नालागढ पैन्शनरज एसोसिएशन की मासिक बैठक अध्यक्ष नरेश घई की अघ्यक्षता में सम्मपन्न हुई ।


सबसे पहले हिमाचल प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा के चलते हुए जान माल के नुकसान पर नालागढ पैनशनर्ज एवम् सीनियर सिटिजन एसोसिएशन ने दो मिनट का मौन किया और इस आपदा के दौरान जीवन खोने वालो की आत्मा की शांति के लिए परमात्मा से प्रार्थना की गई ।


यह जानकारी देते हुए एसोशिएसन के प्रधान नरेश घई ने बताया कि हिमाचल सरकार द्वारा पैशनरज के बकायो का भुगतान न करने से सरकार के प्रति रोष व्याप्त है । बैठक में सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियो ने मेडिकल बिलो की अदायगी तथा बकाया देनदारियो को जारी करने की मांग को पूरजोर के साथ उठाया ।

इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष नरेश घई तथा उपाध्यक्ष दलीप राणा ने बताया कि आगामी रणनीति के लिए जिला व प्रदेश कार्यकारिणी के साथ समन्व्य बैठाया जा रहा है तथा आगामी रणनीति के तहत आगे की कार्यवाही को प्रदेश व जिला कार्यकारिणी के साथ कन्धे से कन्धा मिला कर अन्जाम दिया जाएगा ।

इस मौके पर सेवा निवृत कर्मचारियों ने अपने अपने विचार रखे इस मौके पर लोगो ने अपने लाखो के मैडिकल बिल पैडिग होने के तथ्य भी एसोशिएसन के समक्ष रखे ।


इस अवसर पर सभी सेवा निवृत कर्मचारियो ने स्थानीय समस्याओं जैसे कि फोरलेन निर्माण में देरी तथा सडको की दयनीय हालत पर भी चिन्ता जाहिर की और सरकार से इस राष्ट्रीय उच्च मार्ग को शीघ्र पूर्ण करवाने की मांग को दोहराया ।