/राजस्व संबंधी लंबित मामलों का शीघ्र समाधान किया जाए सुनिश्चित — उपायुक्त मुकेश रेपसवाल

राजस्व संबंधी लंबित मामलों का शीघ्र समाधान किया जाए सुनिश्चित — उपायुक्त मुकेश रेपसवाल

चंबा 5 जुलाई,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा

उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने कहा कि राजस्व से संबंधी सभी लंबित मामलों का शीघ्र समाधान करना सुनिश्चित बनाया जाये तथा सम्बंधित अधिकारी सभी तहसीलों में लंबित जमाबंदी, इंतकाल एवं राजस्व न्यायालयों से संबंधित विभिन्न मामलों का समयबद्ध और प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन सुनिश्चित करें। उपायुक्त मुकेश रेपसवाल आज डलहौज़ी में सर्किट हाउस में जिला के सभी राजस्व अधिकारीयों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे।


बैठक में राजस्व विभाग में विभिन्न प्रकार के लंबित मामलों के बारे में विस्तृत चर्चा की गई।
उपायुक्त ने विभिन्न राजस्व मामलों की समीक्षा करते हुए राजस्व अधिकारियों को राजस्व मामलों के समयबद्ध एवं प्रभावी हल सुनिश्चित करने और सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को पात्र लोगों तक पहुंचाने बारे भी निर्देश दिए।


उन्होंने सभी उप मंडलों के एसडीएम को लोगों की समस्याओं के समाधान में विशेष प्राथमिकता देने को कहा।
इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने बैठक में निशानदेही मामलों, तकसीम कब्जा नाजायज, इन्तकाल, जमाबन्दी नवीनीकरण, राजस्व भवनों के निर्माण एवं मुरम्मत कार्यो, इ-डिस्ट्रिक्ट का कार्यान्वयन, मुख्यमंत्री सेवा संकल्प नंबर-1100 पर शिकायत निवारण, रिलीफ पोर्टल, जनजातीय क्षेत्र भरमौर तथा पांगी के एफआरए मामले, आधार सीडिंग व खनन आदि समस्त मामलों की भी समीक्षा की।


बैठक में उपायुक्त ने मानसून सीजन के दौरान संभावित आपदा व ख़तरे को लेकर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की गई जिसमें सभी एसडीएम और राजस्व अधिकारियों को सक्रिय रहने के लिए अवश्य दिशा निर्देश दिए।
बैठक में कार्यवाही का संचालन जिला राजस्व अधिकारी विक्रमजीत सिंह ने किया।


बैठक में एडीम अमित मैहरा, एडीम भरमौर कुलबीर सिंह राणा, एसडीएम चंबा प्रियांशु खाती, एसडीएम भाटियात पारस अग्रवाल, एसडीएम डलहौज़ी अनिल भारद्वाज, वन मण्डल अधिकारी रजनीश महाजन, सभी तहसीलदार और नायब तहसीलदार मौजूद रहे।