नालागढ़ 6 जुलाई,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा
हिमाचल के औद्योगिक नगरी बी बी एन में निर्माणाधीन बददी-नालागढ़ फोरलेन में हो रही देरी को लेकर लोगों में गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है।
श्री राम सेना इस मुद्दे को पुरजोर से उठाने के मूड में लग रही है। सामाजिक संस्था श्रीराम सेना के पदाधिकारी बद्दी हाइवे पर शनिवार को भी नंगे पांव ही दलदल से भरी सडक़ में उतर गए और सरकार को सड़क सुधारने के लिए चेतावनी दी ।
याद रहे कि श्रीराम सेना ने 13 जुलाई को फोरलेन में हो रही देरी व कोताही को लेकर धरना प्रदर्शन रखा है, लेकिन उससे पहले लोगों को सडक का वास्तविक रूप दिखाने के लिए स्थिति से अवगत करवाया जा रहा है।
हिमाचल प्रवेश द्वार पर बद्दी रैड लाइट चौक से नालागढ़ तक सडक कई स्थानों पर नदी का रूप धारण कर चुकी है और जल निकासी का किसी प्रकार का कोई उचित प्रबंध नहीं किया है सड़क का पानी रिहायशी इलाकों को छोड़ने की तैयारी है,हाल में यह मार्ग नदी में तब्दील हो चुका है।
सड़क का लेवल बदलने से पानी लोगों के घरों के लिए खतरा बनता जा रहा है ,गत दिवस श्रीराम सेना के पदाधिकारी सडक व धरना स्थल का अवलोकन करने आए तो सड़क पर आरपार जाना मुश्किल था, लेकिन सेना के पदाधिकारियों द्वारा सड़क पर जुते उतार कर नंगे पांव प्रदर्शन किया गया।

मिली जनकारी के मुताबिक इस अवसर पर राजेश जिंदल ने कहा कि एक भारत सशक्त भारत और विकसित भारत के नारे की संकल्पना यहां फेल होती दिख रही है। रोज 100 किलोमीटर सडक मार्ग बनाने का दावा सरकार करती है, उन्होंने आरोप लगाया लेकिन दस साल में मात्र 37 किलोमीटर सडक का निर्माण न हो पाना सरकार की नाकामी को दर्शाता है।
उन्होंने आरोप लगाया कि न सडक़ की डीपीआर ठीक नहीं है, न सडक की सुविधा ठीक है और न ही साथ लगते गांव के अप्रोच मार्ग ठीक हैं। जिंदल ने कहा कि बरसात के दिनों में यह दो किलोमीटर सडक गाड़ी चलाना तो दूर पैदल चलने काबिल भी नहीं रह गई है।