/रास्ते को ले कर उत्पन्न समस्या का हल करने क्लीन गांव पहुंचे नगर निगम कमिश्नर।

रास्ते को ले कर उत्पन्न समस्या का हल करने क्लीन गांव पहुंचे नगर निगम कमिश्नर।

वार्ड पार्षद मीरा आनंद भी रही मौके पर मौजूद।

सोलन 9 जुलाई,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/ कमल चौहान

सोलन के क्लीन गांव को जाने वाले रास्ते में उत्पन्न डिस्प्यूट के समाधान के लिए आज नगर निगम सोलन के कमिश्नर अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची।


मिली जानकारी के मुताबिक इस रास्ते पर लैंड स्लाइड होने से खतरा पैदा हो गया है,वहीं यहां से आने जाने वाले लोगों को भी भरी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस वार्ड की पार्षद मीरा आनंद भी इस मौके पर मौजूद रही।


लोगों ने अपनी अपनी समस्या और सार्वजनिक समस्या पर विस्तृत चर्चा की।नगर निगम के कमिश्नर ने सभी की शिकायतों को सुना और इसका समाधान करने का आश्वासन दिया।