/औद्योगिक नवाचार और भांग के औषधीय उपयोग पर सेमिनार एवं प्रदर्शनी का आयोजन

औद्योगिक नवाचार और भांग के औषधीय उपयोग पर सेमिनार एवं प्रदर्शनी का आयोजन

शिमला 10 जुलाई,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा

प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि प्रदेश में भांग की खेती को वैध करने व औषधीय उपयोग के मद्देनजर 11 मई शुक्रवार को गेयटी थियेटर में सेमिनार एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दोपहर 12 बजे से प्रदर्शनी आरंभ हो जाएगी।

दोपहर 2 बजे विभिन्न कंपनियों के हितधारक औद्योगिक नवाचार और भांग के औषधीय उपयोग से संबंधित युगांडा कल्टीवेशन प्रोजेक्ट, मेडिकल हेम्प बिजनेस, हेम्प पारिस्थितिकीय नियोजन जैसे विषयों पर प्रस्तुति देंगे।

कार्यक्रम में राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी शिरकत करेंगे।
प्रवक्ता ने बताया कि नशामुक्त, समृद्ध एवं खुशहाल हिमाचल की अवधारणा को साकार करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है।

इसी संदर्भ में सेमिनार एवं प्रदर्शनी के माध्यम से भांग के औद्योगिक और औषधीय उपयोग को लेकर हितधारक विस्तार से प्रस्तुति देंगे।