/बिहार से आ कर अध्धे पव्वे बेच कर ,कर रही थी बेचारी कमाई।

बिहार से आ कर अध्धे पव्वे बेच कर ,कर रही थी बेचारी कमाई।

पुलिस ने धर दबोचा।

बद्दी 10 जुलाई,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ वर्मा

औद्योगिक नगरी बी बी एन में दूसरे राज्यों से आ कर प्रवासी यहां कंपनियों में काम करके रोजे रोटी कमा रहे है वहीं कई लोग अवैध धंधों से अपनी कमाई करने में लगे है।


इसी तरह का एक नया मामले सामने आया है जिस में बिहार से आ कर एक महिला यहां अवैध शराब का कारोबार करने में लगी थी। जिसको पुलिस ने अवैध शराब के साथ लक्ष्मी नारायण कॉलोनी से पकड़ने का दावा किया है।

इस बात की पुष्टी करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा गत दिवस लक्ष्मीनारायण कॉलोनी में रिंकु देवी पत्नी संतोष शाह निवासी गांव गोहा इश्वापुर ,जिला सारण ,बिहार के कब्जे से 09 अध्धे व 14 पव्वे अवैध देसी शराब बरामद की गई।

जिसके विरुद्ध पुलिस थाना बद्दी में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 39 (1) a के अधीन अभियोग पंजीकृत किया गया है।

मामले में आगामी कार्यवाही की जा रही है।