/मोहिंद्र कुमार शर्मा हिमाचल प्रदेश सचिवालय पर्यवेक्षक / चालक एवं कर्मशाला कर्मचारी संघ अध्यक्ष निर्वाचित

मोहिंद्र कुमार शर्मा हिमाचल प्रदेश सचिवालय पर्यवेक्षक / चालक एवं कर्मशाला कर्मचारी संघ अध्यक्ष निर्वाचित

शिमला 10 जुलाई,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा

हिमाचल प्रदेश सचिवालय पर्यवेक्षक / चालक एवं कर्मशाला कर्मचारी संघ के चुनाव प्रकोष्ठ की संस्तुति के अनुसार संगठन का चुनाव 10 जुलाई, 2025 को मतगणना हुए । यह चुनाव अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव, प्रैस एवं कोषाध्यक्ष के एक-एक पद एवं पांच सदस्य के पदों के लिए करवाया गया ।

मोहिंद्र कुमार शर्मा अध्यक्ष, सतीश कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रविंद्र सिंह प्रधान सचिव,विनोद कुमार सह- सचिव,गोविंद राम प्रेस सचिव, और भाग चंद कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए ।नीटू,पंकज,चमन लाल, सकीनी राम,मनोज कुमार और चमन लाल ll सदस्य निर्वाचित हुए ।