सोलन 11 जुलाई,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/ वर्मा
सोलन जिले की परवाणू पुलिस ने गत दिवस टिप्परा कालका के युवक से 25 ग्राम हेरोईन / चिटटा बरामद करने का दावा किया है।
इस बात की पुष्टी करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राज कुमार चंदेल ने बताया कि गत रात्रि को जब पुलिस थाना परवाणू की पुलिस टीम थाना क्षेत्र में गश्त व अपराधो की रोकथाम हेतू मौजूद थी तो इसी दौरान उक्त टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि एक रॉकी कुमार नामक युवक जो शनिदेव मन्दिर भैरों की सेर टिप्परा कालका का रहने वाला है A.C. पार्क ग्राउंड में बैठा हुआ है जो काफी मात्रा में चिटटा / हेरोईन अपने साथ बेचने के लिये लाया है जिसे वह परवाणू क्षेत्र में युवाओं को बेचने की फिराक में है।
उन्होंने बताया कि सूचना पर उक्त टीम द्वारा तवरित कार्यवाही करते हुये उक्त युवक जिसका नाम व पता रॉकी कुमार पुत्र श्री राकेश कुमार निवासी समीप शनिदेव मंदिर मेरो की संर टिप्परा कालका तह० कालका जिला पंचकुला हरियाणा उम्र 23 वर्ष मालूम हुआ को काबु करके उसे 25 ग्राम हेरोईन / चिटटा सहित गिरफतार किया गया। जिस पर पुलिस थाना परवाणू में उपरोक्त अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफतार आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश करके 6 दिन की पुलिस हिरासत में लिया गया है।
गिरफतार आरोपी के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है। मामले में जाँच जारी है।