फेक्ट्री के मालिक बाल बाल बचे दो को मारपीट में आई चोटें।
नालागढ़ 14 जुलाई
हिम नयन न्यूज ब्यूरो वर्मा।
औद्योगिक नगरी बी बी एन में अवैध खनन के लिए बहुचर्चित बालद नदी में आज अवैध खनन को लकेर फायरिंग का मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के मुताबिक खनन माफिया ने कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया। इस गोलीकांड से यह भी साबित हो गया कि यहां अवैध खनन रोकना संभव नहीं है। लोगों की माने तो प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई न करने पर अब स्थानीय लोग खुद अवैध खनन को रोकने लगे है तो उन पर जानलेवा हमले किए जा रहे है।
एस.पी. बददी कार्यालय से कुछ दूरी पर बालद नदी में एक बार फिर से अवैध खनन का मामला चर्चा में आ गया। पहले भी यह नदी अवैध खनन को लेकर बहुत चर्चा में रही। जानकारी के मुताबिक शनिवार और रविवार की रात्रि झाड़माजरी शमशान घाट के सामने बालद नदी में एक निजी उद्योग के साथ लगती सरकारी भूमि नदी में पर अवैध माइनिंग से रोकने गए उद्योगपति और साथियों पर हमला कर दिया।
एस.पी. कार्यालय से मात्र कुछ दूरी पर चल रहे अवैध खनन को रोकने गए उद्योगपति पर जानलेवा हमला किया। यहां तक की माफिया ने हवाई फायर भी कर दिए।
सोनू नामक उद्योगपति ने पत्रकारों को बताया कि मेरा बालद नदी के किनारे उद्योग स्थापित है और बीते 2023में भी बरसात में लाखों रूपये का नुकसान पहुंचा था।
रात्रि में उनको कंपनी के गार्ड ने फोन करके बताया कि कंपनी के साथ नदी में कुछ जे.सी.बी. और टिपर खनन कर रहे है इस पर तुरंत वहां पर पहुंचे ,उन्होंने बताया कि उद्योग के साथ अवैध माइनिंग की जा रही है, उनको समझाया था कि माइनिंग न करें। शनिवार और रविवार की रात्रि जब मशीन व टिपर से अवैध माइनिंग कर रहे थे तो रोकने के लिए गया तो उनके द्वारा हमला कर दिया गया और एक व्यक्ति ने हवाई फायर भी किया। इस हमले में दो वर्कर्स को छोटे पहुंचने का भी समाचार मिला है उन्होंने बताया कि इस के बाद कंपनी वर्करों में भी दहशत फैल गई।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।