नालागढ 15 जुलाई,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ वर्मा
पुलिस अधीक्षक बद्दी विनोद धीमान के नेतृत्व में पुलिस जिला बद्दी में अवैध खनन पर प्रभावी रोक लगाने हेतु एक विशेष 10-दिवसीय अभियान चलाया जा रहा है, जो 15 जुलाई 2025 से 24 जुलाई 2025 तक चलाया जाएगा। यह अभियान अवैध खनन पर कठोर कार्यवाही करने और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।

यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवैध खनन व बिना नम्बर प्लेट के JCB/Tipper/Tractor चलाने वालों के विरुद्ध खनन अधिनियम एवं मोटर वाहन अधिनियम के तहत सख्त कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित करें। इस अभियान के तहत खनन संभावित क्षेत्रों में गश्त, औचक निरीक्षण, वाहनों की चेकिंग तथा संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए अवैध खनन पर रोक लगाने हेतु विशेष ध्यान दिया जाएगा। खनन में संलिप्त व्यक्तियों एवं वाहनों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक बद्दी की अगुवाई में इस अभियान में आज दिनांक 15-07-2025 को BBN के अलग-अलग क्षेत्रों में अवैध खनन में संलिप्त एवं बिना नम्बर प्लेट के कुल 23 वाहन जब्त किए गए। जिनमें अवैध खनन में संलिप्त 08 Tractor व 01 Tipper तथा बिना नम्बर प्लेट के 06 JCB, 07 Tractor व 01 Tipper शामिल हैं।

उन्होने बताया कि बद्दी पुलिस जनता की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयासरत है और अवैध खनन के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही कर रही है।
