/बद्दी में खनन माफिया द्वारा उधोगपति पर हवाई फायर करने वाले को पुलिस ने धरा ।

बद्दी में खनन माफिया द्वारा उधोगपति पर हवाई फायर करने वाले को पुलिस ने धरा ।

आर्मज एक्ट और अन्य घाराओ के तहत किया मामला दर्ज ।

नालागढ 15 जुलाई.
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/वर्मा

औधोगिक नगरी बीबीएन के बालद खड्ड में एक उधोग के नजदीक अवैध खनन करने वाले तथा उधोगपति के पास हवाई फायर करने वाले आरोपी को पुलिस ने धर दबोच लिया है ।

मिली जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता सोनू सिंह पुत्र श्री मनोज कुमार, पार्टनर, K.D. Paper भटोलीकलां, तहसील बद्दी, जिला सोलन ने थाना बरोटीवाला में शिकायत दर्ज कराई थी कि K.D. Paper और Virgo Virsis कंपनियों के पास बालद नदी में अवैध खनन किया जा रहा है और विरोध करने पर 8-10 लोगों द्वारा शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की गई। तथा इस मौके पर हवाई फायर भी किया गया ।

इस बात की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस द्वारा इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 191(2), 191(3), 190, 115(2), 352, 351(2), 3(5), 303(2), खनन अधिनियम की धारा 21 तथा आयुध अधिनियम (Arms Act) की धारा 25-54-59 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था। मामले में अन्वेषण कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा आज दिनांक 15-07-2025 को एक व्यक्ति जसवन्त सिहं पुत्र श्री रामनाथ निवासी कोटला, बरोटीवाला को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में आगामी अन्वेषण अभी भी जारी है।

उन्होने बताया कि बद्दी पुलिस ने इस वर्ष अभी तक अवैध खनन के मामलों में कुल 48 अभियोग पंजीकृत किए हैं जो कि हिमाचल प्रदेश में किसी भी जिला पुलिस द्वारा दर्ज किए गए अभियोंगों में सर्वाधिक है जिसमें कुल 29 JCB, 44 Tipper व 6 Tractor जब्त किये गये हैं ।

अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए इस वर्ष अभी तक अवैध खनन अधिनियम के तहत 206 चालान अदालत में पेश किए जा चुके हैं, जिनमें करीब 26 लाख रुपए जुर्माना किया गया है और कुल 18 JCB, 64 Tipper, 99 Tractor, 4 Truck व 1 Poclain Machine जब्त की गई है । जो कुल 108 Tipper, 47 JCB, Tractor 105, 04 Truck & 01 Poclain जब्त किए गए हैं। इसके अतिरिक्त अवैध खनन गतिविधियों में संलिप्त 6 JCB, 16 Tipper व 6 Tractor को मोटर वाहन अधिनियम के अधीन भी जब्त किया गया है ।

यह चालान आगामी कार्यवाही हेतु एनजीटी (NGT- National Green Tribunal) को भी भेजे जा रह हैं। ज़िला पुलिस बद्दी द्वारा बार-बार खनन में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ नशा तस्करों पर की जा रही कार्यवाही के अनुरूप ही वित्तीय जांच भी की जा रही है।

बद्दी पुलिस विभिन्न अपराधों एवं अवैध खनन की रोकथाम के लिए निरंतर कार्यरत है और यह सुनिश्चित बनाया जा रहा है कि क्षेत्रवासी सुरक्षित रहें। बद्दी पुलिस अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए नियमित विधि सम्मत कार्यवाही अमल में ला रही है।