/उप-मुख्यमंत्री ने राज्यसभा सांसद एवं हिमाचल कांग्रेस की प्रभारी से भेंट की

उप-मुख्यमंत्री ने राज्यसभा सांसद एवं हिमाचल कांग्रेस की प्रभारी से भेंट की

शिमला 16 जुलाई,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ वर्मा

उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज नई दिल्ली में राज्यसभा सांसद एवं हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी रजनी पाटिल से शिष्टाचार भेंट की।

इस अवसर पर दोनों नेताओं के बीच प्रदेश की वर्तमान राजनीतिक स्थिति, संगठनात्मक गतिविधियों तथा विकास से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई।


उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा जनकल्याण के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी और केंद्र से अपेक्षित सहयोग के संदर्भ में विचार-विमर्श किया।


श्रीमती पाटिल ने प्रदेश सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए पार्टी संगठन को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।