/बद्दी के गांव मलपुर में सड़क हादसे में एक युवक की मौत, मामला दर्ज।

बद्दी के गांव मलपुर में सड़क हादसे में एक युवक की मौत, मामला दर्ज।

नालागढ़ 16 जुलाई,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ वर्मा

थाना बद्दी के अंतर्गत गांव मलपुर में एक अज्ञात वाहन द्वारा एक मोटरसाईकिल को टक्कर मारने के कारण एक युवक की मौत हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक थाना बद्दी के अंतर्गत गांव मलपुर में एक अज्ञात वाहन द्वारा एक मोटरसाईकिल को टक्कर मारने के कारण मोटरसाईकिल चालक शिवम शुकला घायल हो गया जिसकी, पवन कुमार गुप्ता पुत्र बैजनाथ प्रसाद निवासी वैशाली बिहार द्वारा पुलिस को सूचना दी गई ।

सूचना पर ऐम्बुलेंस से नालागढ़ अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक द्वारा घायल को मृत घोषित कर दिया गया ।

मामले में थाना बद्दी में सम्बंधित धाराओं के अधीन अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है।