बद्दी में राज्य औषधि परीक्षण प्रयोगशाला का किया निरीक्षण
नालागढ़ (बद्दी )16 जुलाई,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो /रजनीश ठाकुर
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में वर्तमान सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।
डॉ. शांडिल आज सोलन ज़िला के बद्दी में राज्य औषधि परीक्षण प्रयोगशाला का निरीक्षण करने के उपरांत उपस्थित दवा उद्योगपतियों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं अन्य को संबोधित कर रहे थे।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम इस वर्ष प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा के कारण असमय दुःखद मृत्यु को प्राप्त 62 व्यक्तियों की आत्मिक शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया और शोकाकुल परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की गई।
.डॉ. शांडिल ने कहा कि बद्दी स्थित औषधि प्रयोगशाला देश की तीन सर्वश्रेष्ठ दवा परीक्षण प्रयोगशाला में से एक है। उत्तर भारत की यह एकमात्र प्रयोगशाला है। इस प्रयोगशाला में प्रति वर्ष 6000 दवा सैंपल परीक्षण की क्षमता है। अब तक इस प्रयोगशाला में 2783 सैंपल प्राप्त हुए हैं। इनमें से 1845 सैंपल की जांच की गई है और 28 सैंपल निर्धारित मानक अनुसार नहीं पाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि इस प्रयोगशाला के निर्माण पर लगभग 37 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं।

इस अवसर पर दून के विधायक रामकुमार चौधरी, नालागढ़ के विधायक हरदीप सिंह बावा, नगर परिषद बद्दी के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मदन चौधरी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कुलतार सिंह, प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव नीरज कुमार, बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोनाक्षी तोमर, उपमण्डलाधिकारी बद्दी राजकुमार, उपनिदेशक उद्योग योगेश गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डॉ. अजय पाठक, राज्य औषधि नियंत्रक मनीष कपूर, हिमाचल ड्रग मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन बद्दी के अध्यक्ष डॉ. राजेश गुप्ता सहित अन्य दवा निर्माता एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।