नालागढ़ 16 जुलाई,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/वर्मा।

महिला पुलिस थाना बद्दी की टीम द्वारा गत दिवस सरकारी प्राथमिक एवं माध्यमिक पाठशाला मखनू माजरा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरिपुर संडोली तथा राजकीय उच्च विद्यालय भुड्ड में नशा मुक्ति, सड़क सुरक्षा, साइबर अपराध और यौन अपराधों से संबंधित एक जागरूकता व्याख्यान आयोजित किया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक इस अवसर पर पुलिस द्वारा विद्यार्थियों को नशे से होने वाले नुकसान, सुरक्षित यातायात नियमों, इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग और यौन अपराधों से बचाव जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई।

इस बात की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों में जागरूकता पैदा कर उन्हें एक सजग और जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करना था।