सोलन (अर्की )16 जुलाई
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा
सोलन जिले के अर्की उपमण्डल की कुनिहार पुलिस ने 210 गा्रम चरस के साथ सिरमौर के दो युवको को पकडने का दावा किया है ।
मिली जानकारी के मुताबिक आज प्रातः जब पुलिस थाना कुनिहार की एक टीम थाना क्षेत्र में गश्त Vhe को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि अर्की की तरफ से एक मोटर साईकिल नम्बर एच०पी-64सी-1436 आ रही है जिस पर दो युवक सवार है और मादक पदार्थ ले जा रहे है ।इस सूचना पर उक्त टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुये पुराना बस स्टैंड के समीप नाकाबन्दी करके उक्त मोटर साईकिल को रोककर चैक किया गया तथा उक्त मोटर साईकिल पर बैठे दोनों युवकों जिनके नाम व पते मुकेश पुत्र श्री सूरत सिंह निवासी गांव काण्डी डा०खा० हरलोग तह० शिलाई कोटा जिला सिरमौर हि०प्र० उम्र 21 वर्ष व माधव खिदडी पुत्र श्री हेमन्त कुमार निवासी छोटा चौक नाहन जिला सिरमौर हि०प्र० उम्र 22 वर्ष को मालूम हुये को 210 ग्राम चरस सहित गिरफतार किया गया।
इस बात की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राज कुमार चन्देल ने बताया किपुलिस थाना कुनिहार में उपरोक्त अभियोग पंजीकृत किया गया। इस अभियोग के अन्वेषण के दौरान वारदात में संलिप्त मोटर साईकिल नम्बर एच०पी-64सी-1436 को जब्त करके कब्जा पुलिस में लिया गया I गिरफतार दोनो आरोपियों के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है। गिरफतार दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। मामले में जाँच जारी है ।