सोलन 17 जुलाई
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/वर्मा

सोलन में आयोजित तीन दिवसीय सहज योगा गुरु पूजा सेमिनार के दौरान बाल शक्ति द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया और तीन दिवसीय इस गुरु पूजा के दौरान आयोजित सभी कार्यक्रमों का मुख्य आकर्षण व सराहनीय आयोजन रहा।

हिमाचल राज्य गुरु पूजा के अवसर पर सहज योगा बालशक्ति की उतरी भारत प्रभारी रश्मि बहन,हिमाचल की प्रभारी शैली के अलावा सोलन बालशक्ति की संयोजक पूजा बहन के प्रयासों से बालशक्ति का यह कार्यक्रम यहां आए सभी सहज योगियों द्वारा सराह गया।

बाल शक्ति के कार्यक्रम से प्रसन्न हो कर शिमला की सामूहिकता द्वारा सभी बच्चों को प्रोत्साहन टोकन भी दिए गए।

सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की गई जिस में बच्चों ने गणेश जी का स्वरूप धारण किया।

दूसरी प्रस्तुति बाल शक्ति द्वारा हमारे दस गुरुओं का परिचय और गुरु भजन प्रस्तुत करके सभी के भवसागर को क्लियर किया।

इस के पश्चात युगल नृत्य प्रस्तुति की गई जिस में बालशक्ति द्वारा सहयोगियों का मन मोह लिया।

इस के पश्चात बच्चों द्वारा एक सहजी बनाम गैर सहजी बच्चों पर आधारित नाट्य प्रस्तुति की गई।
बालशक्ति द्वारा राग पर नृत्य प्रस्तुत किया

राग नृत्य के पश्चात एकल नृत्य प्रस्तुति की गई

जिसके पश्चात बाल शक्ति द्वारा सप्त चक्रों पर समूह नृत्य करके सभी के चक्रों की जागृति करवाई।

बाल शक्ति द्वारा प्रभु की प्रार्थना के पश्चात भवसागर का शुद्धिकरण करने के पश्चात श्री माता जी के भजन और सोलन बाल शक्ति द्वारा हिमाचली नाटी के साथ इस मनमोहक तथा सहज उत्थान के लिए सहायक सिद्ध कार्यक्रम को विराम दिया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम में शिमला बालशक्ति से भाविनी,आनंदिता,आन्या,नंदिनी व प्रणव ने भाग लिया ।

जबकि सोलन बाल शक्ति से साक्षी,अकुला,अमोघा,खुशी ठाकुर,शिवाक्षी,आरव ठाकुर,आरव शांडिल,आरव,पवन,स्मायरा,सलोनी,तेजस,मन्नान,अंकित,कार्तिक,खुशी,अधया, औरएच. डी ने सराहनीय कार्य किया ।