इंदौर 18 जुलाई,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/वर्मा
सहज योगा इंदौर द्वारा कल 19 जुलाई को समग्र युवा शक्ति कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक़ सहज योगा इंदौर सामूहिकता की और से युवाओं को सशक्त बनाने और पढ़ाई/काम/करियर या किसी भी कारण से तनाव/अवसाद से मुक्ति पाने के लिए डिज़ाइन की गई एक आनंदमय परिवर्तनकारी यात्रा आयोजित की जाएगी।

इस यात्रा में ज्यादा से ज्यादा लोगों के जुड़ने का आवाहन किया गया है जिससे आंतरिक शांति, मानसिक स्पष्टता और आध्यात्मिक विकास का आनंद प्राप्त कर सके।
19 जुलाई शनिवार को शाम के 7 बजे नवलखा केंद्र में युवा शक्ति ध्यान सत्र भी शुरू किया जाएगा।