गढ़ों को ही भर दें उसी में बच जाएंगी लोगों की जाने।
नालागढ़ 31 जुलाई,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा
नालागढ़ से बद्दी रोड को लेकर लोगो को आज भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
याद रहे कि इस रोड को फोर लेन करने के लिए वर्षों से जद्दोजहद चल रही है। शरमाए दारों ने इसकी राहों को मोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी,शाम ,दाम, दंड ,भेद सब हथकंडे अपनाने के बाद समय पर भूमि अधिग्रण के बाद सरकार से पेमेंट्स न होने पर मामला लटकता गया ठेकेदार बढ़ते दबाव के चलते यहां से काम अधर में छोड़ कर भागने को मजबूर हो गया।
कई संपर्क मार्ग बंद होने की कगार पर है कई नाले लोगों के घरों के ऊपर को है लेकिन कोई सुननेवाला नहीं।प्रशासन एनएचएआई के पास भेजता है एनएचएआई ठेकेदार को अमेंडमेंट करने को कहता है आम जनता पिस रही है सुनवाई कहीं नहीं है।
फोर लेन का कार्य अधूरा होने से यहां सड़कों की हालत इतनी खराब है कि यहां रहनेवाले लोगों का जीवन दूभर हो गया है।
सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की जाने जा रही है किसी की जिम्मेदारी नहीं निर्धारित होती,गलती मरनेवाले की बता दी जाती है।सरकार और प्रशासन या संबंधित विभाग अपनी नौकरी का आनंद ले रहे है।
यहां लोगों से बात करने पर उन्होंने बताया कि 10/15 किलोमीटर का रास्ता तय करने में आज 3 घंटे का समय लग रहा है।सड़क में गढ़ों के कारण जहां दुर्घटनाएं हों रही है वहीं वाहनों की हालत खराब हो रही है। पुलिस चालान काटने में लगी रहती है लेकिन रोड की हालत खराब करनेवालों के खिलाफ कभी एफआईआर दर्ज नहीं करती ,जिस के लिए सरकारी महकमे और ठेकेदार जिम्मेदार है।
लोगों ने बताया कि बी बी एन में निर्माणाधीन फोरलेन के कारण दो दो घंटे जाम लगा रहता है कंपनियों में काम करनेवाले लोगों को परेशनी उठानी पड़ रही है।अगर कोई बीमार हों जाए तो उसे हॉस्पिटल पहुंचना आपने अपने आप में चुनौती है।
लोगों ने बताया की उनकी 10/10 लाख की गाड़ियों का नुकसान हो गया लेकिन किसी के पास इस की सुनवाई नहीं है।
लोगों ने पुनः मांग की है कि बद्दी से नालागढ़ रोड के गढ़ों को ही भर दिया जाए जिस से दुर्घटनाओं में कमी आ सके।