नालागढ़ 5 अगस्त,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा
नालागढ़ पेंशनर एवं सीनियर सिटीजन कल्याण संघ की मासिक बैठक आज प्रधान नरेश घई की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
मिली जानकारी के मुताबिक सबसे पहले मंडी कुल्लू में जो बादल फटने की घटनाओं में जान माल की क्षति हुई उसके लिए संघ ने दो मिनट का मौन रखकर मृतकों कोअपनी संवेदना प्रकट की। इस बैठक में पेंशनरो के प्रति सरकार का। व्यवहार देख कर पेंशनरो में भारी रोष देखने को मिला। पेंशनर्स ने बताया कि 2016से 2022तक का एरियर अभी तक देने का कोई नाम सरकार नहीं ले रही है। मेडिकल बिल लाखों रु के पेंशनरो के बकाया पड़े हैं।

बैठक में बद्दी नालागढ़ फॉर लेन का कार्य कछुआ गति से चल रहा है जिस कारण रोज दुर्घटनाएं हो रही है जिससे जान माल का भारी नुक्सान हो रहा है इसपर भी पेंशनर संघ ने चिंता व्यक्त की।
ट्रॉमा सेंटर जिसकी नालागढ़ में स्थापना की थी वो भी बिना स्टाफ के सफ़ेद हाथी बन कर रह गया है ।

नालागढ़ हॉस्पिटल में स्टाफ की कमी को बार बार मांग करने पर भी सरकार पूरा नहीं कर पा रही है असल बात तो ये है की सुखू सरकार नालागढ़ को पिछड़ा क्षेत्तर बनाने पर तुली हुई है बैठक में निम्नलिखित पेंशनर शामिल हुए महासचिव कैलाश राणा, जगतार सिँह, जिला उप प्रधान दलीप राणा व अंजना शर्मा जी, बक्शी राम, यशपाल रनोट जी सुशील कुमार, भजू राम दिलेले सिंह, कोषाध्यक्ष ठाकुर सिंह नालागड़ हॉस्पिटल में स्टाफ की कमी को बार बार मांग करने पर भी सरकार पूरा नहीं कर पा रही है असल बात तो ये है की सुखू सरकार नालागड़ को पिछड़ा क्षेत्तर बनाने पर तुली हुयी है बैठक में निम्नलिखित पेंशनर शामिल हुए महासचिव कैलाश राणा, जगतार सिँह, जिला उप प्रधान दलीप राणा व अंजना शर्मा जी, बक्शी राम, यशपाल रनोट जी सुशील कुमार, भजू राम दिलेले सिंह, कोषाध्यक्ष ठाकुर सिंह जी