/सोलन जिला के नालागढ़ में बर्षा से मक्की की फसल तबाह।

सोलन जिला के नालागढ़ में बर्षा से मक्की की फसल तबाह।

किसानों ने मुआवजे की मांग की।

नालागढ़ 7 अगस्त,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ वर्मा

सोलन जिला के नालागढ़ क्षेत्र में जहां काफी अधिक मात्रा में हुई बरसात व आंधी तूफान से जनजीवन जीवन अस्त-व्यस्त रहा, आम जनमानस को अपनी आवश्यक यात्रा में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है, वहीं पर नालागढ़ में हुई भरी वर्षा के कारण किसानों की फसलों को भरी नुकसान हुआ है।


इस बात की जान कारी देते हुए अखिल भारतीय किसान सभा के राज्य महासचिव अधिवक्ता कामरेड नरेश घई ने प्रैस को जारी बयान में बताया कि बीबीएन क्षेत्र में भारी बरसात व आंधी तूफान के कारण लोगों की मककी की फसलों को भरी नुकसान हुआ है।

उन्होंने कहा कि किसान बड़ी मेहनत और मुशकत के साथ दिन रात मेहनत करके फसल उगाते हैं, तब जाकर थोड़ा बहुत आनाज इकट्ठा करके अपना व अपने परिवारों का पालन पोषण करते हैं,ऐसे में इन किसानों की छमाही फसलें तबाह हो गई है।

किसान सभा नालागढ़ हिमाचल प्रदेश सरकार व स्थानीय प्रशासन से पुरजोर मांग करती है कि जल्दी से जल्दी प्रभावित किसानों की फसलों की गिरदावरी कर किसानों की तबाह हुई फसलों का आंकलन करके उचित मुआवजा दिया जाए।