गोगा नवमीं पर गोगा माड़ी दसौरामाजरा माड़ी पर उमड़ा भक्तों का सैलाब ।
बीबीएन 18 अगस्त
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/ टीम।
गोगा नवमीं के अवसर गोगा माड़ी दसौरामाजरा पर भक्तों का भारी सैलाब उमड़ा ओर भक्तों ने गोगा माड़ी पर गोगा जाहर पीर के दरवार में नतमस्तक होकर क्षेत्र की सुख शान्ति ओर रक्षा की कामना की। इस मौके पर गोगा माड़ी प्लांखवाला की भगत चंचल रघुवंशी ने गोगा जाहर पीर के भजनों का गुणगान किया ओर विधिवत पूजा अर्चना कर गोगा जाहर पीर को भोग लगाया गया।
इस मौके पर दून के विधायक राम कुमार चौधरी ने शिरकत कर शीश निभाया ओर क्षेत्र की सुख शान्ति ओर रक्षा की कामना की। विधायक राम कुमार चौधरी ने कहा के बीबीएन क्षेत्र के लोगों की गोगा जाहर पीर महाराज में विशेष आस्था है ओर हर पंचायत में गोगा जाहर पीर की माड़ियों की स्थापना कर लोग गोगा जाहर पीर की पूजा अर्चना करते हैं।
इन दिनों गोगा जाहर पीर के भगत छत्र लेकर क्षेत्र का भ्रमण करते हैं ओर उनका गुनगुना करते हैं ओर यह प्रथा सदियों से चली आ रही है। उन्होंने कहा के गोगा जाहर पीर की बीबीएन पर विशेष कृपा वर्षों से बनी हुई है ओर उन्हें क्षेत्र के रक्षक के रूप में पूजा जाता है।

गोगा नवमीं के अवसर पर गोगा माड़ी पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। गोगा भगत सुरेंद्र रघुवंशी ने बताया के हर वर्ष गोगा नवमीं के अवसर पर माड़ी पर भजन कीर्तन ओर भंडारे का आयोजन किया जाता है ओर सैंकड़ों की संख्या में गोगा भगत माड़ी पर नतमस्तक होकर गोगा जाहर पीर के चरणों में हाजरी लगाते हैं।
इस अवसर पर चंचल रघुवंशी प्लांखवाला गद्दी, विधायक राम कुमार चौधरी, पूर्व प्रधान अच्छर पाल कौशल, समाजसेवी कमल ज्ञानी, बीडीसी पुष्पेंद्र कौर, पूर्व बीडीसी सोनू देवी, सुरेंद्र ठाकुर, सुरेंद्र रघुवंशी, दीपक रघुवंशी, अमर नाथ, नंदलाल, सोहन रघुवंशी, रोहित, सत्तपाल, कमल, राहुल, साहिल, सुनीता देवी, रजनी, किरण, पूनम, रीता देवी, कौशल्या, नेहा, सुरेन्द्रा देवी, लाला कश्मीरी, पूर्व पंच ज्ञानू, हेमराज, संजू, जीत राम, साहिल ठाकुर, अशोक कुमार, श्याम लाल, कृष्ण कुमार, पवन, पूनम कंवर, जयपाल, रितु, मानसी, प्रिया, श्याम लाल, सुनीता, रीना कौंडल, राधा, नीरू, मोंटू ठेकेदार, भरत लाला, राहुल लाला समेत सैंकड़ों गोगा भक्त उपस्थित रहे।