उत्तर प्रदेश की कवि प्रीति पांडे ने अपनी कविताओं से रंग जमाया।
बद्दी, 18 अगस्त ,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ वर्मा
बद्दी में श्रीराम सेना ने कवि सम्मेलन का आयोजन अमरावती कॉलोनी के सभागार में किया। इसमें भारत की प्रसिद्ध महिला कवि प्रीती पांडे प्रतापगढ़ ने शिरकत की।
प्रीती पांडे ने देशभक्ति और समाज में चल रही घटनाओं पर अलग पंक्तियां सुनाई तो पंडाल में श्रोताओं ने इसका खूब लुत्फ उठाया।
कविताओं के माध्यम से प्रीती ने युद्ध वीर बंधुओं विधवाओं के दर्द को उभारा तो सरहद पर गए बेटे के लिए मां व पत्नी के प्यार को व्यक्त किया।

उन्होंने बताया कि जब पति सरहद पर देश की रक्षा के लिए जाता है तो मां को पता नहीं होता कि उसका बेटा वापिस लौटेगा या नहीं लेकिन वो उसको दिल पर पत्थर रखकर सीमाओं पर रवाना कर देती है।
इसी प्रकार पत्नी जब सैनिक पति को बार्डर पर भेजती है तो उसके मन की अंदर की की वेदना को प्रीति पांडे ने मुक्तक के माध्यम से व्यक्त कर पंडाल को भाव विभोर कर दिया।
युवा कवि निर्भय निश्चल अयोध्या ने पति पत्नी व प्रेमी प्रेमिका के रिश्तों को दर्शाने वाली विभिन्न कविताएं गाकर माहौल खुशनुमा बना दिया।
इससे पहले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीराम सेना के संयोजक राजेश जिंदल व डा संदीप सचदेवा तथा लघु उद्योग संघ के प्रदेशाध्यक्ष अशोक राणा ने कवि सम्मेलन का विधिवत शुभारंभ किया और आयोजकों को सामाजिक कुरीतियों पर चोट करने वाले ऐसे भव्य आयोजन करने पर बधाई दी।