/स्वामी राजेन्द्रानन्द सरस्वती , महाकालेश्वर मन्दिर, नालागढ़ का महंत नियुक्त

स्वामी राजेन्द्रानन्द सरस्वती , महाकालेश्वर मन्दिर, नालागढ़ का महंत नियुक्त

जन्माष्टमी के पावन अवसर पर नालागढ़ के महाकालेश्वर मन्दिर में धार्मिक आयोजन

नालागढ़ 18 अगस्त,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/वर्मा

जन्माष्टमी के पावन अवसर पर नालागढ़ के महाकालेश्वर मन्दिर, (रोपड़ रोड़) में एक विशेष धार्मिक आयोजन किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक इस अवसर पर मन्दिर के महंत पद की औपचारिक नियुक्ति की गई।

महाकालेश्वर मन्दिर का निर्माण पूज्य स्वामी शिवानन्द सरस्वती जी महाराज (आनंद वन, समाधि हरिद्वार) द्वारा करवाया गया था। स्वामी शिवानन्द सरस्वती अब समाधि में लीन हो चुके हैं।

उनकी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए समाधि निरंजनी अखाड़ा, हरिद्वार तथा साधु पवनपुरी
महाराज एवं साधु धर्मपुरी महाराज के मार्गदर्शन एवं सहयोग से स्वामी राजेन्द्रानन्द सरस्वती को महाकालेश्वर मन्दिर, नालागढ़ का महंत नियुक्त किया गया।

नव नियुक्त महंत स्वामी राजेन्द्रानन्द सरस्वती जी ने कहा कि वे मन्दिर की आध्यात्मिक परंपरा और धार्मिक गतिविधियों को और अधिक सशक्त एवं सुव्यवस्थित ढंग से आगे बढ़ाने के लिए संकल्पबद्ध हैं।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में संत समाज, श्रद्धालुजन और नगरवासी उपस्थित रहे और नव महंत को शुभकामनाएँ प्रदान दी।