सोलन (रामशहर) 19 अगस्त ,
हिम नयन न्यूज़ ब्यूरो वर्मा
राजकीय आदर्श माध्यमिक पाठशाला रामशहर के स्कूल परिसर में आज यूथ फेस्ट क्विज कंपीटीशन अंडर हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता कार्यवाहक प्रधानाचार्य प्रताप सिंह ठाकुर द्वारा की गई ।

मिली जानकारी के मुताबिक़ इस प्रतियोगिता में चार स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया जिसमें मुख्यतः राजकीय हाई स्कूल बायला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छियाछी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दिगगल तथा स्थानीय स्कूल रामशहर के बच्चों ने भाग लिया ।

इस प्रतियोगिता में मंच संचालन का कार्य विनय शर्मा प्रवक्ता अंग्रेजी वी श्री मनीष कुमार टीजीटी नॉन मेडिकल द्वारा किया गया ।
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकीय आदर्श माध्यमिक पाठशाला रामशहर ने हासिल किया शिवांश कक्षा नवमी वी ध्रुवी कक्षा 11वीं ने प्रथम स्थान हासिल किया,तथा द्वितीय स्थान वैशाली कक्षा 11वीं व चौधरी दिव्या लक्ष्मी कक्षा 11वीं जो की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छियाछी की छात्राएं है ने प्राप्त किया।

इस कार्यक्रम के दौरान हमारे अन्य अध्यापकगण विवेक सूद प्रवक्ता गणित श्रीमती ज्योति शर्मा वोकेशनल टीचर हेल्थ एंड केयर भी उपस्थित रहे।
कार्यवाहक प्रधानाचार्य ने बच्चों को आगे आने वाली प्रतियोगिताओं में भाग लेने को कहा तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की