/नालागढ़ के कुछ क्षेत्रों में 24 अगस्त को रहेगी बिजली बंद।

नालागढ़ के कुछ क्षेत्रों में 24 अगस्त को रहेगी बिजली बंद।

नालागढ़ 23 अगस्त ,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /वर्मा

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड नालागढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवश्यक रखरखाव के दृष्टिगत 24 अगस्त, 2025 को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

यह जानकारी देते हुए विद्युत मण्डल नालागढ़ के सहायक अभियंता शशि पाल ने बताया कि 24 अगस्त, 2025 को प्रातः 09.00 बजे से सांय 06.00 बजे तक सनेड, भाटियां, धुंदली, ब्राह्मण माजरा, धाना, नसराली, झिरीवाला, नंगल ऊपरला, गोलजमाला, माज़रा, उपरला, नंगल, उपरला गोलजमाला, सौडी, घनसोत, कल्याणपुर, रेडु एवं भटोली एवं औद्योगिक इकाइयां 66 के.वी. अल्ट्रा टेक, 33 के.वी. टी.वी.एम. टिमको स्टील, वाल्लस, सारा टेक्सटाइल, सिंटेक्स, सिद्धि विनायक फोर्जिंग व सिद्धि विनायक टोर और 11 के.वी. अफाइन फार्मूलेशन, जे.बी. इंडस्ट्री, जे.बी. वायर, दीक्षांत इंटरप्राइजेज, सीमन, समरथ, अलवेस, न्यूटेक, उनिपैच, राज सरिया, समां बायोटेक, शिवालिक सॉलिड वेस्ट, क्लासिक, मास फार्मा, किंगस्पैन जिंदल, सकैनेम, नील ऑटो, बी.सी.सी. फ्युबा, सुबाकस, राणा आटा चक्की, सुखमनी, क्लीन वाटर एंड अलाइड प्रोडक्ट, चौधरी पाइप एंड टाइल्स एवं समां बायोटेक आदि में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।