/हरियाणा से आ कर बद्दी में जुआ खिला कर कर रहा था कमाई।

हरियाणा से आ कर बद्दी में जुआ खिला कर कर रहा था कमाई।

बद्दी पुलिस ने दडा सटा पर्चियों व नकदी के साथ धर दबोचा।

नालागढ़ 23 अगस्त,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो /वर्मा

हरियाणा से आ कर बद्दी में खोखनुमा दुकान के बहने जुए का अड्डा चला रहा एक युवक को पुलिस ने जुआ खिलाने के आरोपणमन धर दबोचा है।

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना बद्दी में पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इस बात की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस थाना बद्दी के अंतर्गत गांव काठ्ठा में सब्जी मंडी के पास बद्दी पुलिस के स्पैशल सैल-एक्स की टीम द्वारा दबिश दी गई। दबिश के दौरान आरोपी नानक सिंह पुत्र कमल सिंह निवासी गांव वीटना, तहसील कालका, जिला पंचकूला हरियाणा को काबू किया गया।

आरोपी अपनी दुकान/खोखा में पर्ची दड़ा सट्टा खिलाकर भोले-भाले लोगों को लालच देकर अवैध तरीके से पैसे ऐंठ रहा था।

उन्होंने बताया कि मौके पर दबिश के दौरान पर्ची दड़ा सट्टा, कुल ₹27,710/- की नकदी, तीन मोबाइल फोन तथा एक कार नं. HR70E-6237 बरामद की गई। आरोपी के मोबाइल फोन की जांच करने पर व्हाट्सएप ग्रुप्स में दड़ा सट्टा की पर्चियां व गूगल पे के माध्यम से अवैध लेन-देन की पुष्टि हुई।

इस दौरान बरामद सामग्री को कब्जे में लेकर आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्नाय सहिंता की धारा 112 एवं जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।