/बीबीएन का स्वस्तिक गौतम करेगा पंजाब विश्विद्यालय में पढ़ाई के साथ नेतागिरी भी।

बीबीएन का स्वस्तिक गौतम करेगा पंजाब विश्विद्यालय में पढ़ाई के साथ नेतागिरी भी।

बीबीएन 26 अगस्त,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ वर्मा

पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के हालिया चुनावों में बीबीएन से संबंधित युवा छात्र नेता स्वस्तिक गौतम यू आई एच टी एम डिपार्टमेंट से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ए बी वी पी से डी आर पद के लिए डी एस डब्ल्यू कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल करने का निर्णय लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक़ यह चुनाव आगामी 3 सितंबर अगले बुधवार को जिम्नेजियम हॉल में होना है।

आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ए बी वी पी संगठन के राष्ट्रीय सचिव आदित्य तकियार, उतर क्षेत्र के संगठन मंत्री गौरव अत्री, पंजाब ए बी वी पी के अध्यक्ष डॉ प्रशांत गौतम,संगठन सचिव परविंदर नेगी, आदित्य भट्ट, जस्सी, विशु आदि सहित कई सदस्यों ने सहयोग का आश्वासन दिया है।