/भरातत्वा इंटरप्राइजेज व टारगेट ग्रीन जोन द्वारा आयोजित

भरातत्वा इंटरप्राइजेज व टारगेट ग्रीन जोन द्वारा आयोजित

पहले रक्तदान शिविर में युवाओं ने दिखाया उत्साह 103 ने किया रक्तदान

बद्दी 26 अगस्त
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/रजनीश ठाकुर

औद्योगिक नगरी बद्दी के भरातत्वा इंटरप्राइजेज व टारगेट ग्रीन जोन द्वारा रक्त दान शिविर आयोजित किया गया,जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

भरातत्वा इंटरप्राइजेज व टारगेट ग्रीन जोन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ मुख्यातिथि सीईओ बीबीएनडीए व अतिरिक्त नगर निगम आयुक्त सोनाक्षी तोमर ने किया।

पीजीआई ब्लड काउंसिल चंडीगढ़ की डॉक्टर मनप्रीत कटारिया की अगुवाई में सुभाष, शौकत, सुभाष यादव, अनूप, मंदीप, रशविन्दर, भूपेंद्र व गुरप्रीत की टीम ने रक्तदाताओं का रक्त एकत्रित किया।

जबकि शिव कावड़ महासंघ चेरिटेबल ट्रस्ट पंचकूला के अध्यक्ष राकेश संगर की टीम में शामिल दीपक कुमार शर्मा, लक्ष्मण सिंह रावत, सतगुरु प्रसाद व गुलशन कुमार की टीम ने फार्म भरने व अन्य औपचारिकताएं पूरी करने में सहयोग दिया।

मुख्यातिथि सोनाक्षी तोमर ने पीजीआई की टीम, आयोजकों व सभी रक्तदाताओं का पुनीत कार्य में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने पर आभार जताया।

रक्तदान शिविर के आयोजक भरातत्वा इंटरप्राइजेज व टारगेट ग्रीन जोन की टीम के सौरव सिंह, विश्वविक्रम सिंह, गुरदीप सिंह, रवीश ठाकुर, राजा गुर्जर, अमृत, अमन, अनिल कुमार, वीरेन्द्र सिंह, ऋषि पाल व रोहित केशव ने बताया के यह पहला रक्तदान शिविर मंगलवार को इनडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया। शिविर में 103 रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान कर पुनीत कार्य में सहयोग किया।

सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया किया। आयोजकों ने कहा के उनकी टीम भविष्य में साल भर में 2 रक्तदान शिविर आयोजित करेगी ताकि जरूरतमंद लोगों का जीवन बचाने में सहायता की जा सके।

इस मौके पर थाना प्रभारी बद्दी शिव राम कृष्ण, एडवोकेट सुमित शर्मा, बलबीर सिंह, मान सिंह मैहता, सुभाष ठाकुर, प्रदीप सिंह, संजीव ठाकुर, सतीश दतरवाल, ललित ठाकुर, गट्ट ठाकुर, अजय ठाकुर, उपप्रधान रंजू, सोनी प्रधान, राज कुमार दतरवाल, भूपेंद्र सिंह, धीरज ठाकुर, मनीष ठाकुर, अमित ठाकुर, सुशील, रवि वर्मा, आकाश, शैलेन्द्र तिवारी, सुभाष, राजेश कुमार पांडे व अभि चौधरी समेत अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।


इनडोर स्टेडियम में भरातत्वा इंटरप्राइजेज व टारगेट ग्रीन जोन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में हिरेन्द्र कुमार, विश्वविक्रम, वीरेंद्र, सुमित, बलविंदर, वीरेन्द्र, अमरजीत, रवि, पीयूष, अमृत, अनीश, राजीव, पुलकित, विकास, हेमराज, राजा, अमृत राणा, तरंजन, दीनू, दुष्यंत, सुभाष ठाकुर, प्रदीप, मनीष, लवली, रोहित, नितीश, मुजाकर अली, मंजीत, महेश, प्रशांत, देवी दयाल, प्रदीप, राकेश, प्रीतम, नरेश, राज कुमार, प्रीतम समेत कुल 103 स्वयंसेवकों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।