नालागढ़ 26 अगस्त,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ वर्मा
नालागढ़ रामशहर मार्ग नालागढ़ को जोड़ने वाला रामशहर छियाछी रोड आज रात लैंड स्लाइड के कारण बहुत बडा पत्थर सड़क पर आने से से अवरुद्ध हो गया है।
यह अवरूद्ध गांव ट्यून्स के पास है ।

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सावधानी बरते और सुरक्षित रहे।