/कालका के रेलवे रोड पर स्थित खेल के मैदान पर नशेड़ियों का कब्जा।

कालका के रेलवे रोड पर स्थित खेल के मैदान पर नशेड़ियों का कब्जा।

हिमाचल के सेब उत्पादकों को भी लूटने का कर सकते है प्रयास।

कालका 28 अगस्त,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ वर्मा

कालका के रेलवे रोड के किनारे बने खेल मैदान पर नशेड़ियों का कब्जा हो गया है ।परवाणू से सेब बेचने के पश्चात कालका घूमने आए हिमाचल सेब उत्पादकों को भी देर सबेर लूटने का प्रयास किया जा रहा है ।

मिली जानकारी के मुताबिक कई स्थानीय युवक रात रात भर इस मैदान में बने एक शेल्टर में आनेवालों को लूटने का काम करने लगे है।

लोगों की माने तो इस मार्ग पर स्थानीय पुलिस ,रेलवे के कारण ज्यादा ध्यान नहीं देती है और अपराधी इस का नाजायज फायदा उठा रहे है।

मिली जानकारी के मुताबिक शाम ढलते ही यहां नशेड़ियों का तांता लगना शुरू हो जाता है, और यहां आने वाले खिलाड़ियों को दौड़ लगाने और कसरत करने में भी इन नशेड़ियों और आवारा पशुओं के चलते दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है ।

सेब के सीजन के चलते कई फल उत्पादको परवाणू सेब मंडी आ कर कालका घूमने आने पर इन नशेड़ियों का शिकार हो रहे है लेकिन अभी किसी बड़ी रकम पर हाथ साफ न होने के कारण इनकी शिकायत पुलिस तक भी नहीं पहुंच पाई है।


लोगों ने बताया कि कालका के नए थाना प्रभारी अपराध को रोकने के लिए काफी सजग है लेकिन उनके संज्ञान में मामला शायद नहीं आया है।

इस बारे में हिम नयन न्यूज ने कालका के नए थाना प्रभारी के बात करने का प्रयास किया लेकिन संभव नहीं हो सका।