प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर भाजपा पार्टी मनाएगी सेवा पखवाड़ा ।
शिमला 28 अगस्त,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ वर्मा
भाजपा प्रदेश महामंत्री संजीव कटवाल, सचिव सुमित शर्मा, डॉ संजय ठाकुर, तिलकराज ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष से दिल्ली कार्यालय में मुलाकात की।
मिली जानकारी के मुताबिक़ इस दौरान संगठन और संगठनात्मक कार्य को लेकर चर्चा की गई।
संजीव कटवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगले महीने 17 सितंबर को 75वें जन्मदिन पर भारतीय जनता पार्टी हर साल की तरह इस बार भी सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाएगी।
भाजपा ने इसके लिए खासी तैयारी भी की है, हमारी पार्टी देशभर में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा कार्य चलाएगी। साथ ही पार्टी देशभर के 70 से अधिक शहरों में मोदी विकास मैराथन का आयोजन करेगी, इसके अलावा ग्रामीण अंचल में सांसद खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन करेगी।
उन्होंने बताया कि भाजपा हर साल पीएम मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाती रही है, इस दौरान पार्टी प्रदेश भर के अलग-अलग हिस्सों में सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान, 1000 जगहों पर ब्लड डोनेशन कैंप, एक पेड़ मां के नाम, वोकल फॉर लोकल, प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन और स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन करेगी। इन सभी कार्यक्रमों को जिला, मंडल स्तर और बूथ स्तर पर आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश का संगठन मजबूत और सुदृढ़ है। पहले हिमाचल प्रदेश में 8 लाख प्राथमिक सदस्य हुआ करते थे आज 18 लाख है, हम विकसित भारत का संकल्प लेते हुए मेरा बूथ सबसे मजबूत के लक्ष्य को लेकर काम करेंगे और बूथपर अधिकतम समय देने का काम करेंगे।