/जामुन का डोरा गांव के धंसने की आशंका से दहशत।

जामुन का डोरा गांव के धंसने की आशंका से दहशत।

घरों में दरारों के बढ़ने पर गांव कराया जा रहा खाली।

नालागढ़ 29 अगस्त,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा।

दून विधानसभा क्षेत्र के एक गांव के धंसने की आशंकाएं से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है।

जमान का डोरा नामक गांव में आज दोपहर अचानक एक के बाद दूसरे में आनेवाली दरारों का सिलसिला करीब 10 घरों को चपेट में लेने से लोगो के मकानों को खाली कराया जा रहा है।

इस बात की पुष्टि करते हुए उपमंडलाधिकारी नालागढ़/बद्दी राजकुमार ने बताया कि बद्दी उपमंडल के अंतर्गत आने वाले जामुन का डोरा गांव में गत् सांय हुई भारी वर्षा के कारण कई घरों को क्षति पहुँची है।

उन्होंने बताया कि इस गांव में 1).पुरन चन्द,2).पुकान दास 3.)राम गोपाल 4).सरवजित5).राम किशन 6).राम लोक सहित अन्य कई लोगों के घरों में दरारें बढ़ने लगी है जिस से लोगों में दहशत बनी हुई है।

अधिकांश मकानों तथा ज़मीन में दरारें आने से प्रभावित परिवारों तथा उनके कीमती सामान को सुरक्षा की दृष्टि से घरों से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर ठहराने की व्यवस्था की गई है।

उन्होंने बताया कि गत दिवस हुई भारी बारिश से गांव के कई मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जबकि कुछ मकानों में गहरी दरारें पड़ने से वे पूरी तरह रहने योग्य नहीं रहे। ऐसी स्थिति में लोगों की जानमाल की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए प्रशासन सतर्कता बरत रहा है और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है।

समाचार लिखे जाने तक तहसीलदार बद्दी सतिंदर जीत अपने दल बल सहित मौके पर मौजूद है।

लोगों ने अपना सामान बाहर निकल कर सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने का प्रयास किया जा रहा है।