/बद्दी पुलिस द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध सख्त कार्यवाही

बद्दी पुलिस द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध सख्त कार्यवाही

हिमाचल विधान सभा में उठ रहे है अवैध खनन पर सवाल।

नालागढ़ 29 अगस्त

हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो /वर्मा

औद्योगिक नगर बीबी एन में बढ़ रहे अवैध खनन के मामले इन दिनों हिमाचल विधान सभा में अहम मुद्दे बन कर छाए हुए है,जिस के चलते यहां पुलिस ने अवैध खनन करने वालों पर कड़ी कार्यवाही शुरू कर दी है,यह दीगर बात है कि इस तरह की कार्यवाही में भी बडी मछलियां बच निकलती है।

मिली जानकारी के मुताबिक़ थाना नालागढ़ के अंतर्गत पुलिस द्वारा अवैध खनन में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाई गई।नालागढ़ की महादेव खड्ड के पास रात्रि के समय अवैध खनन किया जा रहा था । पुलिस द्वारा मौके पर तीन टिप्पर व तीन JCB अवैध खनन में संलिप्त पाए गए।

इस बात को पुष्टी करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि टिप्पर चालकों की पहचान रणवीर सिंह, सुनील कुमार, मुकेश तथा JCB ऑपरेटरों की ओंकार सिंह, मीन मोहम्मद व रवि कुमार के रुप में हुई।

उन्होंने बताया कि इन सभी व्यक्तियों के विरुद्ध थाना नालागढ़ में धारा 303(2), 3(5) BNS तथा 21 माइनिंग एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

अतिरिक पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि बद्दी पुलिस अवैध खनन जैसी गतिविधियों के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही कर रही है एवं क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इसी प्रकार की कार्यवाहियां आगे भी जारी रहेंगी।