/बी बी एन की महादेव खड्ड में फंसे 10 लोगों को किया गया सुरक्षित रेस्क्यू।

बी बी एन की महादेव खड्ड में फंसे 10 लोगों को किया गया सुरक्षित रेस्क्यू।

नालागढ़ 29 अगस्त,
हिम नयन न्यूज/ब्यूरो/ वर्मा

औद्योगिक नगरी बी बी एन की महादेव खड्ड में तेज बहाव के कारण अचानक आपदा में फंसे 10 लोगों को पुलिस द्वारा सुरक्षित रेस्क्यू किया गया ।

मिली जानकारी के मुताबिक़ पुलिस चौकी दभोटा में आज सूचना प्राप्त हुई कि भारत स्प्रीट कंपनी के पास महादेव खड्ड में अचानक पानी का बहाव तेज़ होने के कारण कुछ लोग फंस गए हैं।

इस बात की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम, मौके पर पहुंची और एनडीआरएफ, दमकल विभाग और स्थानीय लोगों की मदद से जेसीबी द्वारा पानी के प्रवाह को मोड़कर फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

उन्होंने बताया कि इस बचाव अभियान में कुल 10 लोगों को रेस्कयू किया गया।

इस बीच बद्दी पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वर्षा ऋतु में खड्ड-नालों से दूरी बनाए रखें।