/नालागढ़ में बारिश से भारी नुकसान, कई मकान व गौशालाएं क्षतिग्रस्त

नालागढ़ में बारिश से भारी नुकसान, कई मकान व गौशालाएं क्षतिग्रस्त

नालागढ़ 3 सितंबर,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो /वर्मा


नालागढ़ उपमंडल में मानसून सीज़न के दौरान लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन प्रभावित हो गया है। प्रशासन की ओर से जारी दैनिक क्षति रिपोर्ट (03 सितम्बर 2025) के अनुसार क्षेत्र में अब तक मानव जीवन एवं पशुधन की कोई हानि दर्ज नहीं हुई है, लेकिन संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा है।

रिपोर्ट के अनुसार 20 पक्के मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिनका अनुमानित नुकसान करीब 3.39 लाख रुपये आँका गया है। इसके अलावा 8 गौशालाओं को भी नुकसान पहुँचा है, जिससे लगभग 87 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं एक रिटेनिंग वाल गिरने से करीब 10 हजार रुपये की क्षति हुई है।

इस प्रकार अब तक क्षेत्र में कुल 4.36 लाख रुपये से अधिक का नुकसान आंका गया है। प्रभावित परिवारों की सूची तहसीलदार कार्यालय नालागढ़ द्वारा तैयार की गई है और प्रशासन ने शीघ्र राहत उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बारिश के दौरान सतर्कता बरतें और नदियों-खड्डों के नज़दीक जाने से बचें।