बिलासपुर निवासी दीपक के रूप में हुई पहचान ।
परवाणू, 6 सितम्बर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा।
परवाणू थाना क्षेत्र के सेक्टर-5 पेट्रोल पंप के सामने नाले से शुक्रवार देर शाम एक युवक का शव बरामद हुआ। पुलिस को सूचना मिलने पर शव को बाहर निकाला गया। मौके पर मौजूद लोगों ने प्रारंभ में शव की पहचान नहीं की, बाद में विजय कुमार नामक व्यक्ति ने मृतक को अपने भांजे दीपक (26) पुत्र जगरनाथ, निवासी गांव बम्ब गलाह, डाक अटवाड़, तहसील घुमारवीं, जिला बिलासपुर के रूप में पहचाना।
पुलिस जांच में पाया गया कि मृतक के माथे पर चोट का निशान था और वह पानी में डूबा हुआ मिला। मृतक ने मटमैली शर्ट, काली टी-शर्ट, पैंट, जूते और लाल रंग का कच्छा पहन रखा था। मौके पर न तो कोई पहचान पत्र और न ही मोबाइल फोन बरामद हुआ।

जानकारी के अनुसार, दीपक परवाणू के टकसाल क्षेत्र में अपने मामा के साथ किराए के मकान में रहता था और रामओम कम्पनी, सेक्टर-5 में काम करता था। बताया जा रहा है कि 4 सितम्बर की रात करीब 9 बजे वह कमरे से यह कहकर निकला था कि सामान लेने जा रहा है, लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटा। गवाहों का कहना है कि दीपक देर रात को अक्सर बाहर जाता था और शराब का सेवन करता था।
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए IGMC शिमला भेज दिया है। पुलिस ने मृतक के मोबाइल कॉल डिटेल्स निकालने का आवेदन किया है तथा कंपनी और कमरे की भी जांच की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक़ प्रारंभिक जांच में मामला नाले में गिरने और चोट लगने से हुई मृत्यु का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट करेगी।