/भारी बारिश के चलते औरोबिंदो स्कूल बद्दी में अवकाश घोषित।

भारी बारिश के चलते औरोबिंदो स्कूल बद्दी में अवकाश घोषित।

बद्दी, 17 सितम्बर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा।

बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ (BBN) क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते औरोबिंदो स्कूल बद्दी में आज अवकाश घोषित किया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक़ स्कूल प्रबंधन ने यह निर्णय विद्यार्थियों और कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया।

लगातार वर्षा के कारण क्षेत्र में जलभराव और यातायात प्रभावित होने की भी जानकारी मिली है।

स्कूल प्रशासन ने सभी बच्चों से सावधानी बरतने की अपील की है।