/राजकीय महाविद्यालय नालागढ़ में करियर ओरिएंटेशन लेक्चर।

राजकीय महाविद्यालय नालागढ़ में करियर ओरिएंटेशन लेक्चर।

250 विद्यार्थी हुए लाभान्वित

नालागढ़, 18 सितम्बर ,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/ वर्मा।

राजकीय महाविद्यालय नालागढ़ के करियर काउंसलिंग एवं गाइडेंस कक्ष द्वारा क्रैक एकेडमी के सहयोग से कॉलेज ऑडिटोरियम में करियर ओरिएंटेशन लेक्चर का आयोजन किया गया।

मुख्य वक्ता प्रवीण कुमार ने छात्रों को सिविल सर्विसेज, एलाइड सर्विसेज, एसएससी, बैंकिंग तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं। कार्यक्रम में लगभग 250 छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर लाभ प्राप्त किया।

क्रैक एकेडमी के प्रतिनिधियों ने बताया कि उनका उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण कोचिंग को लोकतांत्रिक और सुलभ बनाना, स्थानीय स्तर पर शैक्षणिक केंद्र स्थापित करने के अवसर उपलब्ध कराना तथा हिमाचल के युवाओं को उनके सपनों को पूरा करने के लिए सशक्त बनाना है।

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सपना संजय पंडित ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम में सभी शिक्षक एवं गैर-शिक्षक कर्मचारी भी उपस्थित रहे।