/विमल नेगी मामले में सरकार पर बरसे पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

विमल नेगी मामले में सरकार पर बरसे पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

शिमला, 18 सितम्बर,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो /वर्मा।

पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने विमल नेगी की मौत के मामले में राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शिमला से जारी बयान में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विधानसभा में खड़े होकर पीड़ित परिवार को न्याय का आश्वासन दे रहे थे, जबकि दूसरी ओर पुलिस सबूत मिटाने में लगी थी।

जयराम ठाकुर ने दावा किया कि शिमला सदर थाने में विमल नेगी के पास से बरामद पेन ड्राइव को एएसआई पंकज शर्मा ने फॉरमैट किया, जिसकी पुष्टि सीबीआई रिपोर्ट और सीसीटीवी फुटेज से हुई है। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर थाने में यह काम किसके इशारे पर हो रहा था।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार ने आरोपियों को बचाने के लिए हरसंभव कोशिश की। उनके मुताबिक, मुख्यमंत्री ने परिवार को समर्थन देने और सीबीआई जांच कराने का वादा किया था, लेकिन परिवार को सड़कों पर उतरकर कैंडल मार्च निकालना पड़ा और अंततः न्यायालय की शरण लेनी पड़ी।

जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि सीबीआई जांच रोकने के लिए सरकार ने एडवोकेट जनरल, शिमला एसपी और डीजीपी स्तर पर प्रयास किए, जो प्रदेश के इतिहास में “एक काले धब्बे” के रूप में दर्ज होंगे।

उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण में सरकार ने न केवल आरोपियों को बचाया बल्कि उन्हें महत्वपूर्ण पदों पर पदस्थापित किया गया। जयराम ठाकुर ने सवाल उठाया कि आखिर विमल नेगी की मौत के पीछे कौन लोग हैं और उन्हें बचाने में सरकार इतनी सक्रिय क्यों रही।