नालागढ़, 19 सितम्बर ,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/ वर्मा
उपमंडल नालागढ़ (जिला सोलन) में पिछले दिनों हुई भारी बारिश से जन-धन की क्षति दर्ज की गई है। प्रशासन द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार दो पक्के मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं, जबकि एक कच्चा मकान आंशिक रूप से प्रभावित हुआ है।
प्रभावित मकान मालिक चिंत राम पुत्र मुनीलाल, निवासी नंड, रामशहर हैं। मकान क्षति से लगभग ₹1,00,000 का नुकसान आंका गया है।

इसके अतिरिक्त कोठी गांव के चुडू पुत्र दौलत राम की एक गौशाला को नुकसान पहुंचा है, जिसमें दो मवेशियों की हानि हुई है। प्रशासन ने इसकी अनुमानित हानि ₹10,000 बताई है।
हालांकि राहत वितरण की प्रक्रिया जारी है, अभी तक किसी भी मानव मृत्यु या घायल होने की सूचना नहीं है।