/बद्दी उपमंडल में भारी बारिश से हुआ नुकसान, लाखों की संपत्ति प्रभावित

बद्दी उपमंडल में भारी बारिश से हुआ नुकसान, लाखों की संपत्ति प्रभावित

बद्दी, 19 सितम्बर ,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो /वर्मा।

हिमाचल में लगातार हो रही भारी बारिश से बद्दी उपमंडल में भी जनजीवन प्रभावित हो गया है।

प्रशासन द्वारा जारी सब-डिवीजन वाइज डेली लॉस रिपोर्ट (मानसून सीजन 2025) के अनुसार, 19 सितम्बर को भारी बारिश से कई घरों और संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है।

रिपोर्ट के मुताबिक, पूरी तरह से क्षतिग्रस्त एक कच्चे मकान का अनुमानित नुकसान ₹1,00,000 आँका गया है।

इसके अलावा, आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त एक कच्चे मकान का नुकसान लगभग ₹10,000 और एक पक्के मकान का नुकसान ₹90,000 दर्ज किया गया है।

इसी तरह, एक रिटेनिंग वॉल (सुरक्षा दीवार) के ढहने से लगभग ₹13,50,000 का भारी नुकसान हुआ है। प्रभावित संपत्तियों में ग्रामीण परिवारों के आवासीय मकान और संरचनाएं शामिल हैं।

हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस बारिश से किसी भी प्रकार की जनहानि, पशुहानि या घायल होने की कोई घटना दर्ज नहीं हुई है।

प्रशासन ने प्रभावित परिवारों का ब्योरा एकत्र कर लिया है और आगे की कार्यवाही के लिए रिपोर्ट जिला स्तर पर भेज दी गई है।

उधर मौसम विभाग ने अभी और बारिश की चेतावनी जारी की है, ऐसे में प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर बने रहने की अपील की है।