/बद्दी विधायक रामकुमार चौधरी का हर्ष महाजन पर पलटवार ।

बद्दी विधायक रामकुमार चौधरी का हर्ष महाजन पर पलटवार ।

राज्यसभा सांसद पर मंत्री पद का ऑफर देने का आरोप

बद्दी 19 सितंबर,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो /रजनीश ठाकुर

हर्ष महाजन के बयान पर दून के विधायक राम कुमार चौधरी ने आज हर्ष महाजन के बयान पर प्रेस से बात करके प्रदेश की सियासत में नया विवाद खड़ा कर दिया है।

बद्दी के कांग्रेस विधायक रामकुमार चौधरी ने राज्यसभा सांसद पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे उनके घर चाय पर आए और इस दौरान उन्हें मंत्री बनाने का ऑफर भी दिया, लेकिन उन्होंने उनके ऑफर को ठुकरा दिया था

चौधरी ने कहा, “मैंने तो चाय पर बुलाया था, लेकिन वे सरकार गिराने के दलाल बनकर आए। इसका मुझे दुख हुआ और इस विषय पर मेरी मुख्यमंत्री से भी बात हुई थी।”

विधायक ने यह भी स्पष्ट किया कि सीबीआई के डर से वे नहीं, बल्कि हर्ष महाजन भाजपा में शामिल हुए थे। चौधरी ने दोहराया कि वे कांग्रेस पार्टी के साथ पूरी तरह निष्ठावान हैं।

यह बयान उन्होंने हिम नयन न्यूज़ के पत्रकार रजनीश ठाकुर को दिए एक विशेष इंटरव्यू में दिया, जिसने प्रदेश की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है।