नई दिल्ली, 19 सितम्बर
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ वर्मा
तंबाकू उत्पादों की सामग्री, उत्सर्जन और खुलासों के नियमन को आगे बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ के वैज्ञानिक सहयोग समूह (SSG) ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सहयोग से नई दिल्ली में किया।
डॉ. एल. स्वस्तिचरण, उप महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं, ने पीजीआईएमईआर की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि भारत की राष्ट्रीय तंबाकू परीक्षण प्रयोगशालाएं वैश्विक मानकों के अनुरूप कार्य कर रही हैं। डॉ. सोनू गोयल ने इसे तंबाकू नियंत्रण यात्रा का “ऐतिहासिक मील का पत्थर” बताया।
डॉ. सुनीला गर्ग ने “गुड लेबोरेटरी प्रैक्टिसेज मैनुअल” को देशभर की प्रयोगशालाओं के लिए उपयोगी मार्गदर्शिका बताया।

कार्यशाला में नीति-निर्माताओं, वैज्ञानिकों और डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधियों ने मिलकर अनुच्छेद 9 और 10 के क्रियान्वयन के लिए रणनीतिक कार्ययोजना पर सहमति जताई।